सुल्तानपुर, सितम्बर 20 -- कुड़वार, संवाददाता। क्षेत्र के धर्मादेवी, बद्री प्रसाद स्नाकोत्तर महाविद्यालय के स्नातक के छात्र-छात्राओं को टैबलेट का वितरण बल्दीराय ब्लॉक प्रमुख शिवकुमार सिंह व इसौली विधायक ताहिर खां ने किया। टैबलेट पाकर बच्चे खुशी से झूम उठे। शनिवार को विद्यालय में आयोजित टैबलेट वितरण कार्यक्रम में पहुंचे ब्लॉक प्रमुख शिव कुमार सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा बच्चों को शिक्षा में स्मार्ट बनाने के लिए टैबलेट वितरित किया जा रहा है ।जिससे बच्चों को नई तकनीक के तहत शिक्षण कार्य में सहूलियत मिल सके। उन्होंने कहा कि इसका उपयोग आप लोग शिक्षण कार्य के ही लिए करें। जीवन में नई ऊंचाइयां पाने के लिए बड़े सपने देखना जरूरी होता है। मेहनत से हर सफलता प्राप्त की जा सकती है। कार्यक्रम में पहुंचे विधायक ताहिर खां ने भी बच्चों को टैबलेट वितरित किय...