सुल्तानपुर, सितम्बर 20 -- मोतिगरपुर, संवाददाता। थाना क्षेत्र के खड़सरा गांव में शनिवार की दोपहर एक महिला ने कमरे के अंदर पंखे से दुपट्टे के सहारे लटक गई। घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शनिवार करीब तीन बजे खड़सरा गांव निवासी रुखसाना (26) पत्नी अनीस अपने आठ माह के बेटे अरमान के साथ घर पर अकेली थीं। इसी बीच उसका शव कमरे के अंदर पंखे से दुपट्टे के सहारे लटका देखा गया। उस समय सास अजमेरुल निशा बकरी चराने और पति अनीस खेत में चरी काटने गए हुए थे। कुछ देर बाद घर लौटे परिजनों ने घटना देख हड़कंप मचा दिया और तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। बताया जाता है कि मृतका का ससुर और मायके वाले सदस्य कोलकाता में प्राइवेट कंपनी में नौकर...