सुल्तानपुर, अगस्त 30 -- सुलतानपुर, संवाददाता। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उपेन्द्र गुप्ता ने सोशल मीडिया पर कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक पदों पर केयर टेकर कार्यालय अधीक्षक आदि पर अभ्यर्थियों के साक्षात्कार के आधार पर चयन प्रक्रिया किए जाने की सोशल मीडिया पर चलाई जा रही खबर के मामले में चेताया है। उन्होंने कहाकि भ्रामक खबर चलाकर कुछ लोग साजिश के तहत बेसिक शिक्षा विभाग और उन्हें बदनाम कर रहे हैं। बीएसए ने इसके बारे में बताया कि कस्तूरबा गाधी आवासीय बालिका विद्यालय में समस्त शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक (रसोइया, चौकीदार चपरासी के अलावा) पदों पर चयन की प्रक्रिया अभ्यर्थियों के शैक्षिक एवं प्रशैक्षिक अकों के आधार पर मेरिट सूची तैयार कर पूर्ण पारदर्शिता के साथ क्रमबद्ध की जाएगी। साक्षात्कार के आधार पर चयन की जा...