सुल्तानपुर, जुलाई 12 -- सुलातनपुर। सावन माह शुरू होने के साथ जिले में बरसात शुरू हो गई। कई दिनों के बाद शनिवार को दोपहर बाद से अचानक मौसम बदला, इस दौरान दोपहर बाद अचानक से आसामन में बादल छाए। इसके बाद झमाझम बारिश हुई। बरसात होने से मौसम सुहावना हो गया। इस दौरान किसानों के खुशी का ठिकान नहीं था। किसानों ने तत्काल खेती किसानी में जुट गए। इस दौरान खेत पहुंचकर धान की रोपाई में जुट गए। बताते चले जिले में सूखा की नौबत आ गई थी, लेकिन बीते नौ जुलाई को जैसे ही सावन माह शुरू हुआ, जिले में जबरदस्त बारिश हुई। इस बारिश में शहर के रोडवेज और जिला पंचायत परिसर में मौजूद आवास की चहार दीवारी ढह गई थी। साथ ही नदी नाले और गड्ढे लबालब हो गए थे। लेकिन यह बारिश आधे जिले को प्रभावित की थी। साथ ही जिला मुख्यालय स्थित विद्यालयों में रेनी डे हो गया था। इसके बाद मौस...