सुल्तानपुर, मई 16 -- बलदीराय, संवाददाता। बल्दीराय थाना क्षेत्र के सिंघनी गांव में गुरुवार सुबह 50 वर्षीय बुजुर्ग हरिराम उर्फ सैलहा पुत्र भदई पासी की झटका मशीन की चपेट में आने से मौत हो गई। इससे घटना से पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई। मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। हरिराम पासी रोज की तरह सुबह बकरियां चराने के लिए गांव के सिवान में निकले थे। इस दौरान वह गांव के ही अवधेश प्रताप सिंह के खेत की ओर पहुंचे, जहां फसलों की सुरक्षा के लिए बिजली से चलने वाली झटका मशीन लगी हुई थी। मशीन में करंट प्रवाहित हो रहा था, जिसकी चपेट में आने से हरिराम की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही डायल 112 और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी। इस हादसे के बाद गांव में ...