सुल्तानपुर, अगस्त 28 -- भदैंया, संवाददाता। भदैंया विकास खंड सभागार में बुधवार को साप्ताहिक बैठक आयोजित की गई। बैठक में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व प्रशिक्षु आईएएस डॉ. रिदम आनंद तथा बीडीओ भदैंया ने विभिन्न विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान मनरेगा, पेंशन, समूह से जुड़ी योजनाओं, आवास, शौचालय, राज्य वित्त व राष्ट्रीय आजीविका मिशन जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक में सभी पंचायत सचिवों, तकनीकी सहायकों, रोजगार सेवकों, पंचायत सहायकों और समूह की महिलाओं ने भाग लिया। बीडीओ ने अधीनस्थों से पंचायत स्तर पर चल रही योजनाओं की जानकारी ली और कार्यों को गति देने के निर्देश दिए। मनरेगा अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी से बीडीओ ने कार्यों की स्थिति और भुगतान पर चर्चा की। वहीं एडीओ पंचायत सतीश चंद्र श्रीवास्तव से स्वच्छता अभियान और फैमिली आईडी की जा...