सुल्तानपुर, नवम्बर 20 -- लंभुआ, संवाददाता। लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के विवेक नगर वार्ड निवासी देवी चरन की पत्नी संध्या देवी ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि उसके जेठ रमाशंकर तथा उनकी पत्नी सुनीता व सास तीनों मिलकर घर से निकालना चाहते हैं और विरोध करने पर मारते पीटते हैं और धमकी देते हैं कि घर से नहीं गई तो पेट्रोल डालकर जलाकर जान से मार देंगे। आरोप है कि कई बार पुलिस को प्रार्थना पत्र देने के बावजूद पुलिस ने रिपोर्ट नहीं लिखी। फिर पुलिस अधीक्षक से पीड़िता ने न्याय की गुहार की। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने जेठ-जेठानी समेत तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...