सुल्तानपुर, अक्टूबर 16 -- भदैंया, संवाददाता। भदैया ब्लॉक की न्याय पंचायत भपटा में परिषदीय विद्यालयों के बीच न्याय पंचायत स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के संयोजक नोडल शिक्षक विशेष श्रीवास्तव, ब्लॉक व्यायाम शिक्षक शिव प्रताप सिंह व मुनेन्द्र मिश्रा की देखरेख में न्याय पंचायत के 24 विद्यालयों के बच्चों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष दिनेश उपाध्याय एवं उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ की अध्यक्ष गायत्री सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। प्रतियोगिता की शुरुआत दौड़ से हुई, जिसमें प्राथमिक वर्ग के 50 मीटर दौड़ में लाखीपुर के विकास और बालिका वर्ग में भरथीपुर की साजिया विजेता रहीं। 100 मीटर जूनियर बालक वर्ग में नरायनपुर के मंजीत यादव तथा बालिका वर्ग में लोदीपुर की प्रिया ने ...