सुल्तानपुर, अगस्त 30 -- सुलतानपुर, संवाददाता। खैराबाद मोहल्ले स्थित हुसैनीहाल से गुरुवार को जुलूस-ए-अमारी निकाला गया। जुलूस रात 2 बजे तक चला। सोजखानी से जुलूस की शुरुआत शफात हुसैन कर्बलाई ने की। चन्दन फैजाबादी ने पेशखानी की। मौलाना इमाम हैदर जैदी दिल्ली ने मजलिस को संबोधित किया। सहारनपुर से आए मौलाना सैयद सत्तार हुसैन ने अमारी की बरामदगी की। मौलाना मोहम्मद जाफर ने बीमार-ए-कर्बला के बिस्तर की बरामदगी की। कई शहरों से आई अंजुमनों ने नौहाखानी कर पुरसा पेश किया। इनमें जुलूस में अंजुमन गुंचाए मजलूमिया शहर सुल्तानपुर, अन्जुमन दुआए ज़हरा मुजफ्फरनगर, अंजुमन यादगारे हुसैनी सेथल बरेली, अंजुमन गुंचाए मजलूमिया अयोध्या, अंजुमन हाशमिया प्रयागराज, अंजुमन आब्दीया नौगँवा सादात नौहाखानी व सीनाज़नी कर पुरसा पेश किया। अमीर हसन नौहाखानी करेंगे। अंजुमन मुहाफिज-ए-...