सुल्तानपुर, अगस्त 29 -- सुलतानपुर। जिले में बीते पांच माह में 526 मिमी. बारिश हो चुकी है। जुलाई-अगस्त माह में इस साल पिछले तीन साल की अपेक्षा अधिक बारिश हो चुकी है, जो समान्य से अधिक है। इससे धान की फसल अच्छी होने के पूरे आसार है। बारिश के पानी से धान व गन्ना की फसलों का विकास तेजी से हो रहा है। खरीफ में धान की फसल के लिए बारिश का पानी अधिक महत्वपूर्ण है। बारिश अधिक होने से भूगर्भ जलस्तर पर भी असर पड़ता है। जिले में पिछले तीन साल से बारिश कम हो रही है। अप्रैल माह से अगस्त माह तक बारिश का लक्ष्य 702 मिमी निर्धारित है लेकिन जनपद में अभी तक 526 मिमी बारिश हो चुकी है। जबकि पिछले साल अप्रैल से अगस्त माह तक 413 मिमी बारिश हुई थी। इस साल अप्रैल, मई, जून में भले ही कम बारिश हुई लेकिन जुलाई-अगस्त में अच्छी बारिश हुई है। जिले में वर्ष 2021 में जून ...