सुल्तानपुर, जून 21 -- सुलतानपुर। भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को योग दिवस जनपद के अवसर पर 26 मंडलों में शिविर लगाया। इसमें अलग-अलग मंडल केंद्रों व ब्लाक मुख्यालयों पर विधायक, ब्लाक प्रमुख,जिला पदाधिकारी और मंडल अध्यक्षों ने योगाचार्य की उपस्थित में योगाभ्यास किया। आर्ट ऑफ लिविंग एवं गायत्री परिवार के संयोजन में तिकोनिया पार्क में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने योगाभ्यास किया। मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत बौद्धिक प्रमुख मिथिलेश, विभाग प्रचारक श्रीप्रकाश, जिला प्रचारक आशीष, पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. आरए वर्मा, पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ. एमपी सिंह, डॉ. सीताशरण त्रिपाठी आदि ने दीप प्रज्ज्वलित कर सामूहिक योगाभ्यास कराया किया। आर्ट ऑफ लिविंग की प्रशिक्षिका पल्लवी वर्मा के साथ लालजी वर्मा व गायत्री परिवार के ...