सुल्तानपुर, जून 6 -- गोसाईगंज,संवाददाता। गोसाईंगंज के द्वारिकागंज चौकी क्षेत्र के भरथीपुर गांव में बुधवार रात चोर बोलेरो वाहन से एक ग्रामीण की बकरी चुरा ले गए। घटना को लेकर पीड़ित ने पुलिस से लिखित शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। थानाक्षेत्र भरथीपुर निवासी राम अचल ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि देर रात उसके दरवाजे पर बंधी बकरी को जीप सवार कुछ लोग चुपचाप खोल ले गए। उन्होंने बताया कि गाड़ी की आवाज सुनकर उनकी नींद खुली, लेकिन जब तक वे बाहर निकले, वाहन तेज़ी से निकल चुका था। राम अचल के अनुसार, चोरी हुई बकरी गर्भवती थी। इस संबंध में थानाध्यक्ष राम आशीष उपाध्याय ने कहा कि उन्हें इस घटना की जानकारी नहीं थी। तहरीर प्राप्त होने पर जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...