सुल्तानपुर, जुलाई 10 -- सुलतानपुर। जिले में केले की खेती की ओर किसानों की रुचि अधिक है। जिससे हर साल केले की खेती करने वाले किसानों की संख्या में इजाफा हो रहा है। उद्यान विभाग की ओर से 70 हेक्टेयर में केले की खेती कराने का लक्ष्य निधार्रित किया गया है। जिसके लिए किसानों की ओर से आवेदन शुरू हो गया है। उद्यान निरीक्षक पवन सिंह ने बताया कि जनपद में लगभग 255 हेक्टेयर में केले की खेती किसान कर रहे हैं। इस साल फिर लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसके तहत किसानों को अनुदान दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...