सुल्तानपुर, जून 21 -- सुलतानपुर,संवाददाता। जिले में 444 ऐसे सरकारी विद्यालय हैं, जिसमें 50 से कम छात्र संख्या है। इन स्कूलों को दूसरे विद्यालय में विलय करने की तैयारी बेसिक शिक्षा विभाग ने शुरू कर दिया है। यदि कोई विशेष बाधा नहीं आई तो इस नए शिक्षा सत्र में सभी चयनित विद्यालयों को दूसरे स्कूलों में मर्ज कर दिया जाएगा। सबसे पहले 20 से कम छात्र संख्या वाले 21 स्कूलों का दूसरे विद्यालय में विलय किया जाएगा। इसके बाद 40 से कम छात्र संख्या वाले 266 स्कूलों को मर्ज करने के बाद 50 तक कि छात्र संख्या वाले विद्यालयों को मर्ज किया जाएगा। इसबीच सहमति पत्र मिलने पर छह स्कूलों के विलय का आदेश भी जारी कर दिया गया है। बेसिक शिक्षा विभाग के सिस्टम ने बढ़ाई शिक्षकों व अभिभावकों की चिंता: बेसिक शिक्षा विभाग के राज्य परियोजना कार्यालय सर्वशिक्षा अभियान के तह...