सुल्तानपुर, जुलाई 3 -- सुलतानपुर,संवाददाता। अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) गौरव शुक्ला की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय खाद्य सुरक्षा सलाहकार समिति (खाद्य अनुभाग और औषधि अनुभाग) की बैठक की गई। बैठक में सहायक आयुक्त खाद्य सेकेंड की ओर से खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की ओर से पिछले महीने की बैठक अनुपालन आख्या व विभिन्न एजेण्डा बिन्दुओं पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई। अपर जिलाधिकारी प्रशासन की ओर से बेसिक शिक्षा विभाग में मिड-डे मील, आंगनबाड़ी केन्द्रों पर बाल विकास पुष्टाहार के तहत खाद्य पदार्थों के नमूने लिए जाने तथा की गई कार्रवाई के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...