सुल्तानपुर, सितम्बर 20 -- सुलतानपुर। मोतिगरपुर थाना क्षेत्र के अहिरौली गांव में हुई मारपीट और जानलेवा हमले के मामले में आरोपी अरविंद यादव ने की जमानत अर्जी पर जिला जज ने 24 सितम्बर को थाने से रिपोर्ट तलब की है। वादी के वकील संतोष पांडेय के मुताबिक पीड़ित वैभव चौबे की ओर से दर्ज एफआईआर में आरोप लगाया गया है कि बीते 10 अगस्त की सुबह उनके पिता पर गांव के सनी, विवेक यादव, अरविंद यादव और सुनील यादव ने लाठी-डंडों, लोहे की रॉड और असलहे से हमला किया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...