सुल्तानपुर, जून 21 -- पाराबाजार, संवाददाता। बल्दीराय क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था बदहाल हो गई है। यहां पर जर्जर तारों पर बिजली दौड़ रही है। जैसे ही थोड़ी सी हवा चलती है, बिजली गुल हो जाती है। आम जनमानस इस व्यवस्था से परेशान है। विद्युत विभाग की ओर से जिस तरह विद्युत बिल वसूली पर ध्यान दिया जाता है, इसी तरह अगर विद्युत व्यवस्था पर ध्यान दिया जाए तो उपभोक्ताओं को परेशानी न होती। बिजली कटने के बाद उपभोक्ता घंटों इंतजार करना पड़ता है। विभाग द्वारा सूचना के लिए व्हाट्सएप ग्रुप बनाए गए हैं, इस पर यह सूचना डाल दी जाती है कि विद्युत तार टूट गया है और क्षेत्र के लाइनमैन ठीक करने का प्रयास कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि मैसेज को देखते-देखते पूरी रात बीत जाती है लेकिन विद्युत व्यवस्था सुचार रूप से संचालित नहीं हो पाती है। उपभोक्ता दिलीप कुमार यादव ...