सुल्तानपुर, सितम्बर 27 -- गोसांईगंज, संवाददाता। जयसिंहपुर तहसील परिसर में शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के बैनर तले किसानों ने विभिन्न समस्याओं को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। यहां किसानों ने उपजिलाधिकारी प्रभात कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपते हुए शीघ्र निस्तारण की मांग की। भाकियू के प्रदर्शन में बिजली विभाग की अनियमितता प्रमुख मुद्दा रहा। किसानों ने आरोप लगाया कि गलत मीटर रीडिंग कर उपभोक्ताओं को मनमाने बिल थमाया जा रहा है। किसानों ने पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता की कमी, सिंचाई विभाग से माइनर की सफाई और समय पर टेल तक पानी उपलब्ध कराने, विपणन विभाग से फसलों की खरीद और भुगतान में देरी जैसी समस्याओं को भी उठाया। प्रदर्शन के दौरान संबंधित विभाग के अधिकारियों ने एक घण्टे बैठकर किसानों की समस्याओं की सुना। वहीं किसानों के ज्...