सुल्तानपुर, अगस्त 28 -- गोसाईगंज, संवाददाता। जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के करौंदी गांव निवासी युवक की अमेठी में करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मचा है। कोतवाली क्षेत्र करौंदी निवासी विजय गौड़(28) पुत्र राधेश्याम अमेठी के गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र के टिकरिया एसीसी कंपनी के पास स्थित एक ढाबे पर कार्य करता था। बुधवार शाम पांच बजे वह ढाबे पर पंखे को लगा रहा था। इस बीच वह करंट की चपेट में आकर झुलस गया। वहां मौजूद लोग आनन फानन में विजय को गौरीगंज जिला अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। गुरुवार शाम करीब साढ़े पांच बजे जब शव करौंदी गांव पहुंचा तो परिवार में कोहराम मच गया। विजय की मौत से मां रीता, बहन अंशिका,भाई रितिक का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक के पिता ...