सुल्तानपुर, जुलाई 7 -- भदैया-संवाददाता। देहात कोतवाली क्षेत्र के नदी किनारे स्थित ओदरा गांव में रविवार की देर शाम भूमि विवाद में दो पक्ष आमने-सामने हो गए। इस दौरान दोनों पक्षों में लाठी डंडे से जमकर मारपीट हुई। मारपीट के दौरान धारदार हथियारों का भी प्रयोग किया गया। आरोप है कि एक पक्ष की तरफ से फायरिंग की गई। दोनों तरफ से चार लोग घायल हुए हैं। घटना की सूचना मिलने पर देहात कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने सभी घायल को मेडिकल कॉलेज सुल्तानपुर भेजा। पुलिस फायरिंग की घटना से इन्कार कर रही। देहात कोतवाली क्षेत्र के ओदरा गांव में अट्टु उर्फ असगर व अबरार के बीच काफी दिनों से एक भूखंड को लेकर विवाद चल रहा है। जिसका मुकदमा कोर्ट में लंबित है। इसी रंजिश को लेकर रविवार की देर शाम दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हो गई। देखते ही देखते दोनों पक्ष के लो...