सुल्तानपुर, अप्रैल 27 -- चांदा। कोतवाली नगर के चुनहा निवासी सूरज निषाद और बाल गोविन्द चांदा के अमरुपुर में अपने किसी मित्र से मिलने गए थे। तभी कोथरा अमरुपुर मार्ग के शोभीपुर गांव के समीप उनकी बाइक के सामने आवारा पशु आ गया। युवकों की बाइक आवारा पशु से टकरा गई। हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन फानन में घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रतापपुर कमैचा ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों युवकों को जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...