सुल्तानपुर, जुलाई 22 -- मोतिगरपुर। मोतिगरपुर थाने की पुलिस ने मोबाइल छिनैती की घटनाओं में शामिल दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों में एक बाल अपचारी भी शामिल है। जांच मे पुलिस ने 9 मोबाइल फोन, एक 12 बोर तमंचा व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान थाना क्षेत्र के पेमापुर निवासी विनय मुसहर (18) व कुलदीप धुरिया (16) निवासी के रूप में हुई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेजा गया। बाल अपचारी को बाल सुधार गृह अयोध्या और दूसरे आरोपी को जेल भेजा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...