सुल्तानपुर, नवम्बर 21 -- गोसाईगंज,संवाददाता। रामरती इंटर कालेज, द्वारिकागंज में शुक्रवार को आयकर विभाग की ओर से कर जागरूकता गोष्ठी आयोजित की गई। कार्यक्रम में आयकर व्यवस्था की भूमिका, प्रक्रिया और इसके महत्व पर विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही विद्यार्थियों के बीच सामान्य ज्ञान तथा कर संबंधी प्रश्नोत्तरी भी कराई गई, जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 21 छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के तहत आयोजित इस जागरूकता कार्यक्रम में टीडीएस, अग्रिम कर, स्वयं कर निर्धारण एवं नियमित मूल्यांकन जैसे विषयों पर जानकारी दी गई। जिला आयकर अधिकारी राम करन गौतम ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि "देश की विकास योजनाओं के संचालन में कर का योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण है। यदि किसी व्यक्ति की आय सरकार द्वारा निर्धारित सीमा से ...