सुल्तानपुर, नवम्बर 8 -- बल्दीराय, संवाददाता। बल्दीराय तहसील क्षेत्र के गोविंदपुर गांव में छप्पर में आग लगने से लाखों रुपए के सामान जलकर राख हो गया। बल्दीराय थाना क्षेत्र के पूरे मधुबनी मिश्र गोबिंदपुर गांव में अज्ञात कारणों से विमला देवी पत्नी देवी दयाल के छप्पर में अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग की चपेट में आने से मोटरसाइकिल, दो साईकिल, धान जलकर राख हो गया। आग से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। ग्रामीणों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हल्का लेखपाल राघवराम ने आग से हुए नुकसान का जायजा लेकर मुआवजा दिलाने की रिपोर्ट तहसील को भेजी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...