सुल्तानपुर, जुलाई 1 -- सुलतानपुर, संवाददाता। अंजुमन खुद्दाम ए सहाबा व मदरसा जामिया इस्लामिया खैराबाद के बैनर तले सोमवार को जलसा शोहादा-ए-इस्लाम का चौथी मुहर्रम को आयोजित किया गया। तीसरी मुहर्रम को मुफ्ती राशिद सहारनपुर ने पुरजोश अंदाज में तकरीर की थी। चौथी मुहर्रम को जिसमें वक्ताओं ने हजरत उमर और हजरत उस्मान गनी (के जीवन, उनकी उपलब्धियों और उनकी गरिमा और स्थिति के बारे में विस्तार से बात की। मौलाना मोहम्मद मुराद साहब कासमी ने हजरत उमर की खूबियों और उपलब्धियों पर प्रकाश डा। मुख्य अतिथि मौलाना अब्दुल्लाह अमीनुल हक बिन मौलाना मतीनुल हक साहिब उसामा साहिब नूरुल्लाह मरकदा ने अपने बयान में पैगम्बर (स.) के दामाद हजरत उस्मान गनी (आरए) जिन्हें धुल-नुरैयन के नाम से जाना जाता है,का जिक्र करते हुए कहा कि हुदैबिया की संधि के अवसर पर पैगम्बर ने अपना हाथ...