सुल्तानपुर, सितम्बर 24 -- लंभुआ, संवाददाता। चोरों ने एक घर को निशाना बनाते हुए नगदी व जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। सुबह जानकारी होने पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने जांच शुरू की है। लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के मकसूदन गांव निवासी मोहम्मद रिजवान मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करता है। वह 15 दिन पहले मुंबई काम की तलाश में गया था। घर पर पत्नी समेत अन्य परिवार के सदस्य मौजूद हैं। मंगलवार की रात चोर घर के अंदर दाखिल हुए और नगदी तथा जेवरात पर हांथ साफ कर दिया। बुधवार की सुबह जब परिजनों को चोरी की जानकारी हुई तो पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पुलिस कर्मियों ने जाकर जांच पड़ताल की। कोतवाली प्रभारी संदीप राय ने बताया कि प्रकरण की जानकारी है, पुलिस जांच कर रही है। उधर, रात में ड्रोन के चलते गांव वाले दहशत में जी रहे हैं। पूरी रात जाग रहे हैं। एस...