सुल्तानपुर, नवम्बर 25 -- लंभुआ, संवाददाता। लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के दहेव गोपाल पट्टी गांव में चोरों ने एक घर को निशाना बनाते हुए घर में घुसकर सोने व चांदी के कीमती सामान समेत कुछ नगदी चोरी कर ली। पीड़ित मनोज कुमार ने कोतवाली में तहरीर देकर पुलिस को अवगत करवाया कि सोमवार की देर रात अज्ञात चोरों ने घर में घुसकर सोने व चांदी के कीमती सामान व दस हजार रुपए नगद उड़ा ले गए। कोतवाली प्रभारी संदीप राय ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...