सुल्तानपुर, अगस्त 18 -- सुलतानपुर। दो लाख रुपये चोरी के मामले में आरोपी इंद्र कुमार उर्फ निरहू को जिला जज लक्ष्मीकांत शुक्ला ने अग्रिम जमानत दी है। वकील रणशेर सिंह ने मुकदमे को पदीय दुरुपयोग कर दर्ज कराने की बात कही। जिला जज ने अधिवक्ता और पुलिस की कार्य शैली पर सवाल उठाते हुए तल्ख टिप्पणी की। वकील की धौंस दिखाकर नौकर पर दो लाख की चोरी का मुकदमा दर्ज कराने वाले कादीपुर के अधिवक्ता संजय कुमार सिंह पर कार्रवाई के लिए कादीपुर बार एसोसिएशन तथा थानों से समय से रिपोर्ट नहीं आने पर पुलिस अधीक्षक को पत्र जारी करने का आदेश दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...