सुल्तानपुर, नवम्बर 21 -- कुड़वार, संवाददाता। धम्मौर पुलिस द्वारा शुक्रवार शाम को चेकिंग के दौरान चार पहिया वाहन पर सवार कुछ युवकों को रोकने का प्रयास किया गया तो कार सवार युवक वाहन लेकर भागे। पुलिस ने संदिग्ध मानते हुए पीछा किया तो बंधुआ कला थाना क्षेत्र के सरैया गांव के पास पुलिस ने उन्हें घेर कर रोक लिया। चारों युवकों को पुलिस हिरासत में लेकर थाने पहुंची। जहां उनसे पूछताछ जारी है। थानाध्यक्ष अंजू मिश्रा ने बताया कि चेकिंग के दौरान रोकने पर न रुकने पर संदिग्ध मानते हुए पीछा करके बंधुआकला थाना क्षेत्र के बार्डर से चारों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। कोई मुठभेड़ नहीं हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...