सुल्तानपुर, नवम्बर 7 -- बल्दीराय, संवाददाता। विकास कार्यों में लापरवाही थमने का नाम नहीं ले रही है। बल्दीराय ब्लाक क्षेत्र में करीब चार माह पहले मुसाफिरखाना देवरा मार्ग सड़क से उपरी मार्ग पर पत्थर डालकर ठेकेदार सड़क बनाना भूल गए हैं, अब तक सड़क की पिचिंग नहीं हुई। इससे लोगों को काफी दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है। बल्दीराय विकासखंड क्षेत्र में उपरी पारा गांव तक सड़क का निर्माण चार माह पहले बड़े जोर-शोर से पूजा-अर्चना के बीच शुभांरभ किया गया था। उस समय विभाग ने तय अवधि में इसका निर्माण पूरा करने का दावा किया था। बरसात गुजरने के बाद भी सड़क पर केवल गिट्टी ही डाली गई है। वह भी अब धीरे-धीरे उजड़कर गड्ढों में तब्दील होकर हादसों को दावत दे रही है। लोग आए दिन सड़क पर गिरकर राहगीर चोटिल हो रहे हैं। स्थानीय लोगों द्वारा सड़क का निर्माण कराने...