सुल्तानपुर, जून 14 -- कादीपुर संवाददाता। एसडीएम के निर्देश पर कराए गए पत्थर नसब की कार्यवाही में गड़वाए गए खूंटे को उखाड़ फेंकने के आरोप में पुलिस ने चार महिला सहित दस लोगों के विरुद्ध नामजद केस दर्ज किया है। कोतवाली क्षेत्र के मझगवां गांव के रामचेत के प्रार्थना पत्र पर राजस्व निरीक्षक ने 28 मई 2025 को गाटा संख्या 1014 एवम 1018 की पैमाईश कर पत्थर नसब की कार्यवाही की थी। आरोप है कि विपक्षियों ने जबरन पत्थर नसब के अंतर्गत लगवाए गए खूंटे को उखाड़कर फेक दिया।मना करने पर गाली देते हुए मारने के लिए दौड़ा लिए। शनिवार को पीड़ित रामचेत की तहरीर पर पुलिस ने गांव के ही मोतीलाल, जगदीश, राजाराम, काशीराम, नंदलाल, राम अनुज, मुर्तजा देवी, भानमती, कलावती एवम अनीता के विरुद्ध केस दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...