सुल्तानपुर, सितम्बर 20 -- दोस्तपुर, संवाददाता। दोस्तपुर थाना क्षेत्र के सहिनवा गांव में दहेज उत्पीड़न का गंभीर मामला सामने आया है। पीड़िता के पिता गया प्रसाद निवासी पठखौली ने पुलिस को दी गई तहरीर में दामाद व ससुरालीजनों पर दहेज की मांग को लेकर उनकी बेटी को प्रताड़ित करने और मारपीट कर घर से निकाल देने का आरोप लगाया है। थाने पर की गई गयी शिकायत के अनुसार उनकी पुत्री रंजना की शादी वर्ष 2023 में श्यामधर निवासी सहिनवा थाना दोस्तपुर के साथ हुई थी। शादी में बाइक, नकद समेत अन्य सामान दिए गए थे। लेकिन बेटी की विदाई के समय चारपहिया वाहन और दस लाख रुपये अतिरिक्त मांगने लगे। आरोप यह भी है कि ससुर रामजतन, सास शनिचरा, ननद पुनीता, देवर अनिल कुमार व पति श्यामधर अक्सर अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर रंजना को प्रताड़ित करते और मारपीट करते थे। 18 सितम्बर की र...