सुल्तानपुर, दिसम्बर 7 -- चांदा, संवाददाता। रविवार को भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीयतावादी गुट की बैठक जिला उपाध्यक्ष रमेश चंद्र दुबे की अध्यक्षता में सीबीएम इंग्लिश मीडियम पब्लिक स्कूल चांदा के परिसर में हुई। बैठक में संगठन विस्तार पर गंभीरता पूर्वक विचार विमर्श किया गया। सर्व सहमति से गौरी शंकर मिश्र को ब्लॉक अध्यक्ष पीपी कमैचा बनाया गया। अमित कुमार यादव को ब्लाक प्रभारी, इंद्रकेश मिश्र को ब्लॉक संयोजक, विनोद कुमार सिंह को ब्लॉक उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई। बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष गौरीशंकर पांडे ने सभी पदाधिकारी को संगठन मजबूती को लेकर निर्देशित किया। आज की बैठक में वंशराज मौर्य, राजेंद्र प्रसाद मिश्रा, ब्रह्मदेव मिश्रा, करीम खान, सुकेश धुरिया, विशाल धुरिया आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...