सुल्तानपुर, जुलाई 10 -- चांदा, संवाददाता। राहगीरों व कस्बावासियों को गर्मी में पेयजल संकट से निजात दिलाने ले लिए ग्राम पंचायत की निधि से चांदा कस्बे में पांच स्थानों पर वाटर कूलर की स्थापना करायी गयी। चांदा कस्बा स्थित ग्रामसभा प्रतापपुर कमैचा में प्रधान प्रतिनिधि संतोष दुबे व युवा समाजसेवी अजय दुबे की पहल से सचिव बृजेश कुमार ने ग्राम पंचायत निधि द्वारा कस्बे में प्रमुख स्थलों पर पांच स्थानों पर वाटर कूलर की स्थापना कराकर बड़ी सौगात राहगीरों सहित कस्बावासियों की सौंपी है। इसके लगने से राहगीरों को शुद्ध ठंडा पेयजल आसानी से उपलब्ध हो जाएगा। जिसमें रामपुर मोड़ स्थित मां काली मन्दिर के समीप, बाईपास शिव मन्दिर के पास, चांदा चौराहे से सुलतानपुर रोड स्थित तिवारी मेडिकल स्टोर के सामने, प्राथमिक विद्यालय रामलाल का पूरा गेट के बगल, चांदा कस्बा स्थित ...