सुल्तानपुर, नवम्बर 19 -- कुड़वार, संवाददाता। झाड़ियों के बीच घायल पड़े बंदर को गोरक्षा वाहिनी के लोगों ने पशु चिकित्सक द्वारा इलाज करवा कर वन विभाग को सौंप दिया। मामला स्थानीय थाना क्षेत्र के प्रतापपुर प्रथम गांव का है। बुधवार को गांव के बाहर झाड़ियों में फंसे घायल बंदर को गौरक्षा वाहिनी की टीम ने सुरक्षित बाहर निकाला। कुत्तों के हमले में गंभीर रूप से घायल बंदर दर्द से कराहता हुआ झाड़ियों में छिप गया था। गौरक्षा वाहिनी के जिला उपाध्यक्ष मौके पर पहुंचे और पशु चिकित्सक सिकंदर यादव ने प्राथमिक उपचार किया। बाद में बंदर को वन विभाग की टीम के हवाले कर दिया गया। राहत कार्य में गया बख्श दूबे,धर्मेंद्र तिवारी, सुधीर सिंह, सूरज पंडित व चंद्रकेश सिंह सहित कई सदस्य शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...