सुल्तानपुर, मई 20 -- लंभुआ, संवाददाता। तालाब एवं चारागाह की जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर प्रमुख सचिव राजस्व को पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की गई है। लंभुआ विकासखंड क्षेत्र के नौगवां तुलीपुर निवासी उमेश कुमार ने प्रमुख सचिव राजस्व उत्तर प्रदेश को पत्र लिखकर अवगत करवाया कि उसके गांव में तालाब की जमीन पर कुछ लोगों ने अवैध रूप से अपना निवास बना रखा है। जिससे तालाब का अस्तित्व समाप्त हो गया है। जबकि तालाब की जमीन पर किसी को कब्जा करने का अधिकार नहीं है। प्रमुख सचिव राजस्व को यह भी अवगत करवाया गया कि तहसील प्रशासन को कई बार प्रार्थना पत्र देकर अवगत करवाया गया, लेकिन तहसील कर्मियों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया और तालाब पर कब्जा होने दिया। इसके अलावा गांव में स्थित चारागाह की जमीन पर भी कुछ लोगों ने अपना अवैध कब्जा जमा रखा है। प्रमुख सचिव से तत्काल ...