सुल्तानपुर, जुलाई 7 -- मोतिगरपुर, संवाददाता। अपनी सब्जी कार्यक्रम में सोमवार को कम्पोजिट स्कूल हमजाबाद मे बच्चो को लौकी, करेला, कद्दू ,तोरई व सेम के उन्नतशील बीज वितरित कर घर पर शुद्ध सब्जी उगाने के लिए प्रेरित किया गया। शिक्षा क्षेत्र के कम्पोजिट स्कूल हमजाबाद में सोमवार को भारतीय सब्जी अनुसंधान वाराणसी, लखनऊ, दिल्ली से लाकर सब्जी के उन्नतशील बीज वितरण कार्यक्रम में पांच रुपए शुल्क रखा गया। मुख्य अतिथि बीईओ मोतिगरपुर बलदेव प्रसाद यादव ने बच्चों को लौकी, कद्दू ,करेला, तोरई व सेम का बीज वितरित करते हुए कहा कि बचपन में स्कूल के बाद हम लोग घर पर बागवानी कर ताजी सब्जी उगाकर उपयोग करते थे। आज समय बदला है। लोग बाजार के भरोसे दवा युक्त सब्जियों का उपयोग कर स्वास्थ्य खराब कर रहे हैं। अच्छे स्वास्थ के लिए यह बहुत ही अच्छी पहल है। बच्चे बीज घर ले ज...