सुल्तानपुर, जून 28 -- कुड़वार, संवाददाता। बुधवार शाम को संदिग्ध परिस्थितियों में हुई महिला की मौत के मामले में पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर जांच शुरू की तो सच्चाई सामने आई। घटना को घरेलू विवाद के चलते जेठानी ने अंजाम देकर उसे छुपाने का प्रयास किया था। पुलिस ने मृतका के भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी जेठानी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला स्थानीय थाना क्षेत्र के देवलपुर प्रथम गांव से जुड़ा है। बुधवार की शाम जेठानी रीता सिंह पत्नी अर्जुन सिंह ने अपनी देवरानी सविता सिंह(37) पत्नी मुकेश सिंह की पेटीकोट से गला कसकर उस समय हत्या कर दी थी। जिस समय घर में कोई पुरुष नहीं था। दोनों के पति रोजी रोजगार से बाहर थे तथा मृतका के दोनों बच्चे कोचिंग पढ़ने गए थे। गुरुवार को पुलिस को सूचना देकर आत्महत्या की कहानी बतायी गयी। पुलिस ने मायके वाल...