सुल्तानपुर, जुलाई 11 -- बल्दीराय, संवाददाता। बल्दीराय विकास क्षेत्र में पौधरोपण अभियान के नाम पर सरकारी धन का बड़ा खेल सामने आया है। ग्राम सभाओं में लगाए जाने के लिए सप्लाई किए गए पेड़ न केवल बेहद घटिया किस्म के हैं,बल्कि उनकी संख्या और गुणवत्ता को लेकर भी गंभीर सवाल उठ खड़े हुए हैं। सूत्रों के अनुसार, नींबू, अमरूद, नीम और शीशम जैसे पेड़ों की सप्लाई एक स्थानीय नर्सरी को ठेका देकर की गई थी,लेकिन सप्लाई की गई पौधें बेहद छोटी और कमजोर थीं। आरोप है कि यह सब खंड विकास अधिकारी की अनदेखी और सक्षम अधिकारियों की मौन सहमति से हुआ। 2046 पेड़ का दावा, हकीकत में केवल 400 पेड़ मिले हैं। हर ग्राम सभा में 2046 पेड़ देने का दावा किया गया है, जबकि अधिकांश जगहों पर महज 400 पौधे ही वितरित किए गए। इससे साफ है कि आंकड़ों में बड़ा फर्जीवाड़ा किया गया है। सामाजि...