सुल्तानपुर, मई 17 -- धनपतगंज, संवाददाता। विकासखण्ड के भरसड़ा गांव में बिना कार्य कराये ही ग्रामनिधि खाते से तीन लाख 53 हजार 451 रुपये निकाल लिये जाने के मामले में अब ग्राम प्रधान के वित्तीय एवं प्रशासनिक अधिकार पर रोक लगा दी गई है। गड़बड़ी के इस मामले को हिन्दुस्तान ने 24 अप्रैल के अंक में 50 दिनों बाद भी नही हुई कार्यवाही शीर्षक से खबर छापी थी। जिला पंचायत राज अधिकारी अभिषेक शुक्ल ने 20 फरवरी को कार्य स्थल राम करन के घर से तालाब तक इंटरलाकिंग सड़क निर्माण आकस्मिक निरीक्षण किया था। जिसमें कार्य स्थल पर उक्त कार्य के न होने की पुष्टि हुई। जबकि उक्त सड़क निर्माण के नाम पर दिनांक 17 फरवरी को ही 353491 रुपये निकाल लिया गया था। सोसल मीडिया पर खबर चलने व उच्चाधिकारियों के संज्ञान में मामला आने के बाद पैसा निकालने के कई दिन बाद सड़क का निर्माण शुरू ...