सुल्तानपुर, सितम्बर 4 -- दोस्तपुर, संवाददाता। दोस्तपुर विकास खंड के गोशैसिंहपुर गांव में सार्वजनिक रास्ते पर किए गए कथित अतिक्रमण को लेकर ग्रामीणों का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा। कई दिनों से चल रहे इस विवाद को लेकर ग्रामीणों ने 28 अगस्त को उपजिलाधिकारी जयसिंहपुर न्यायिक शैलेन्द्र प्रताप सिंह को ज्ञापन सौंपते हुए धरना भी दिया था। ग्रामीणों का कहना है कि अतिक्रमण के चलते गांव की आवाजाही बाधित हो रही है। ग्रामीणों की शिकायत पर बुधवार को उपजिलाधिकारी प्रभात कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी विनय गौतम और थाना प्रभारी अनिरुद्ध कुमार सिंह गांव पहुंचे। अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर विवादित रास्ते का निरीक्षण किया और ग्रामीणों से बातचीत की। इसी दौरान गुरुवार सुबह रास्ते पर कब्जे के आरोपी और शिकायतकर्ता जैबुन निशा के बीच कहासुनी हो गई। हालात तनावपूर्ण...