सुल्तानपुर, जून 6 -- सुलतानपुर, संवाददाता। शहर के व्यस्तम इलाके में पांच माह पूर्व कथित रूप से हुए गैंगरेप के मामले की विवेचना को आरोपियों ने मनमानी और लापरवाही बताते हुए मुकदमे से मुक्त करने की मांग की है। आरोपी रंगबाज उर्फ अतीक और अज्जू उर्फ फिदा हुसैन ने अधिवक्ता शेख नजर अहमद के जरिए पॉक्सो कोर्ट के जज नीरज श्रीवास्तव के समक्ष याचिका दायर कर मुकदमे से मुक्त करने की मांग की है। अधिवक्ता ने बताया कि 20 जनवरी के कथित गैंगरेप का मुकदमा 17 दिन बाद दर्ज कराया गया। विवेचना में आरोपियों के नाम में पुलिस ने उपनाम जोड़ दिए। इंस्टाग्राम ऐप से जिस युवक से पीड़िता की पहचान बताई गई उसका नाम पुलिस ने विवेचना में निकाल दिया। मामले के आरोपी चुनहा निवासी मिशान, साहिल उर्फ शाहिद, रंगबाज उर्फ अतीक और अज्जू उर्फ फिदा हुसैन जेल में बन्द हैं।

हिंदी हिन्दुस्...