सुल्तानपुर, मई 16 -- कादीपुर, संवाददाता। खेत में खड़ी गेहूं की फसल में आग लगाने के मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति के विरुद्ध नामजद केस दर्ज किया है। कोतवाली क्षेत्र के मुस्तफाबाद सरैया बाजार में पुष्पा देवी पत्नी पन्नालाल ने बैनामे से जमीन खरीदी है। जिस पर उनकी गेहूं की फसल खड़ी थी। आरोप है कि 12 मई की रात लगभग 9:00 बजे गांव के ही उनके विपक्षी ने गेहूं की फसल में आग लगा दी। फसल को जलते देख पीड़िता जब खेत में पहुंची तो देखा विपक्षी आग लगाकर भाग रहा था। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने बुधवार को देर शाम गांव के ही मग्धू के विरुद्ध नामजद केस दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...