सुल्तानपुर, जुलाई 10 -- दोस्तपुर। गुजरात के वड़ोदरा में बुधवार सुबह एक नदी पर बना पुल ढहने से कई वाहन नदी में गिर गए और इस दर्दनाक हादसे में कई लोगों की जान चली गई। इस घटना ने देशभर को झकझोर कर रख दिया है। इसी बीच सुलतानपुर जिले के दोस्तपुर क्षेत्र में मझुई नदी पर बना करीब 500 साल पुराना मुगलकालीन शाहीपुल भी हादसे को न्योता दे रहा है। यह ऐतिहासिक पुल अब पूरी तरह जर्जर हालत में पहुंच चुका है। पुल की दीवारों में गहरी दरारें आ चुकी हैं। किनारे टूट चुके हैं और पुल की सड़कें भी बेहद खस्ताहाल हो गई हैं। कुछ वर्ष पहले तेज बारिश में पुल का एक हिस्सा बह गया था। जिसके बाद भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई थी। इस पुल की बदहाली का एक बड़ा कारण यह भी है कि यह सुलतानपुर और अम्बेडकरनगर जिलों की सीमा पर स्थित है। सीमा विवाद के चलते दोनों ही जिलों क...