सुल्तानपुर, जुलाई 12 -- बल्दीराय संवाददाता। ब्लॉक क्षेत्र के हलियापुर कुड़वार रोड़ पर रसूलपुर बाजार के पास सड़क के किनारे मौजूद नीम का पेड़ बारिश के दौरान अचानक से गिर गया। पेड़ के गिरने से सड़क पर घंटों जाम लगा रहा। इस दौरान चार पहिया वाहन वलीपुर से व अन्य मार्गो से होकर गुजारे गए। इसके बाद जाकर जाम समाप्त हुआ। पेड़ गिरने से बिजली के तार भी टूटे, इससे क्षेत्र में अंधेरे की स्थिति उत्पन्न हो गई। बारिश समाप्त होने पर कर्मचारी टूटे पोल और तार को ठीक करने के लिए पहुंचे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...