सुल्तानपुर, सितम्बर 20 -- कुड़वार, संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र से जनवरी व मई महीने में अलग अलग गांव से किशोरियों को भगा ले जाने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया। स्थानीय थाना क्षेत्र में मौसा के घर रहने वाली किशोरी को जनवरी महीने में बल्दीराय थाना क्षेत्र के परसपुर गांव निवासी अंकित यादव पुत्र दूधनाथ यादव बहला फुसलाकर भगा ले गया था। जिसे शनिवार को उसके घर से गिरफ्तार करते हुए किशोरी को भी बरामद किया। दूसरी घटना में मई माह में थाना क्षेत्र की एक किशोरी को गैर प्रांत का युवक भगा ले गया था। जिसमें पुलिस ने शनिवार को धरमिंदर पुत्र राजू प्रसाद निवासी बड़माजरा झुग्गी थाना बलौंगी जनपद सास नगर पंजाब को बांसी गांव के पास से गिरफ्तार करने में सफलता पाई। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने रेप,अपहरण सहित अन्य धाराओं में चा...