सुल्तानपुर, जुलाई 6 -- चांदा, संवाददाता। राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के तहत प्रतापपुर कमैचा ब्लॉक सभागार में ग्राम प्रधानों के लिए एक दिवसीय पुनर्बोधात्मक (री-ओरिएंटेशन) प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रतापपुर कमैचा ब्लॉक की 65 ग्राम पंचायतों के प्रधान, पंचायत सचिव शामिल हुए। प्रशिक्षण सत्र का संचालन पर्यावरण सेना प्रमुख अजय क्रांतिकारी एवं पूर्व जिला पंचायत राज अधिकारी अनिल कुमार श्रीवास्तव ने किया। उन्होंने इन विषयों पर गहराई से चर्चा करते हुए प्रतिभागियों को जागरूक किया। उन्होंने कहा कि यदि ग्राम पंचायतें पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता, जल संरक्षण, शिक्षा, महिला सशक्तिकरण जैसे क्षेत्रों में योजनाबद्ध कार्य करें तो गांवों का समग्र विकास संभव है। प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंत में ग्राम प्रधानों ने इस आयोजन को अत्यंत उपय...