सुल्तानपुर, सितम्बर 27 -- चांदा, संवाददाता। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण की खुलेआम धज्जियां उड़ रही हैं। जिसका उदहारण ग्रामीण क्षेत्रो में बने सामुदायिक शौचालयों में देखने को मिल रहा है। विकास खण्ड प्रतापपुर कमैचा के ग्राम सभा कुबेरशाह पट्टी के पंचायत भवन के बगल स्थित सामुदायिक शौचालय महज शोपीस बन कर रह गया है। वैसे तो इस शौचालय का पूरा भुगतान कर दिया गया है। परन्तु आज तक शौचालय में शीट तक नहीं लगी हुई है, तो इसको आम लोगों के लिए कैसे खोला जाय? सिर्फ इसे मात्र शोपीस बनाकर रख दिया गया है। पूरी तरह से जीर्ण शीर्ण आवस्था में यह स्थित सामुदायिक शौचालय स्वच्छता की धज्जिया उड़ा रही है। सबसे बड़ी बात यह शौचालय आज तक नहीं चला। वहीं इसमे बकायदा केयर टेकर की नियुक्ति कर वेतन का भुगतान भी बराबर किया जा रहा है। इतनी बड़ी लापरवाही शासन की मंशा की खुलेआम धज्...