सुल्तानपुर, अक्टूबर 16 -- गोसाईगंज, संवाददाता। गोसाईगंज थाना क्षेत्र के सोनारा तकिवा गांव में गुरुवार सुबह उस समय चीख-पुकार मच गई,जब तीन वर्षीय मासूम की तालाब में डूबने से मौत हो गई। रहमान पुत्र सलमान सुबह घर के पास खेल रहा था। खेलते हुए वह बगल में स्थित सरकारी छिदवा तालाब के किनारे पहुंच गया, तभी अचानक पैर फिसलने से वह गहरे पानी में जा गिरा। कुछ देर तक घर पर बच्चे को न देखकर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। तभी तालाब में उसकी चप्पल तैरती दिखाई पड़ी। यह देख परिजनों में चीख-पुकार मच गई। शोर सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बच्चे को निकालने के प्रयास में जुट गए। काफी मशक्कत के बाद रहमान को बाहर निकाला गया और आनन-फानन में स्थानीय चिकित्सक के पास ले जाया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। मृतक तीन भाइयों में सबसे छोटा था। पिता सलमान मुंबई में ...