सुल्तानपुर, नवम्बर 25 -- लंभुआ, संवाददाता। गांव के एक खेत में गोवंशों के अवशेष मिलने पर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद गोवंशों के अवशेष को जमीन के अंदर दफनवा दिया। लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के पिलखिनी गांव में एक खेत में सिर व पैर कटे गोवंश के कई टुकड़ों में अवशेष मिला। अवशेष मिलने पर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल किया, इसके बाद गोवंश के अवशेषों को जमीन के अंदर दफन करा दिया। वहीं इस मामले पर व्यापारी नेता व ब्राह्मण समाज के जिला अध्यक्ष जयशंकर त्रिपाठी ने सोशल मीडिया पर जिम्मेदार अधिकारियों की शिथिलता व इनकी शह पर गोकशी का मामला पनपने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई न करने से सरकार बदनाम हो रही है। कोतव...